पटना: राजधानी (Patna) में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चिरौरी गांव (Chirauri Village) के नजदीक एक सवारी बस (Bus) ने साइकिल से जा रहे एक मजदूर को कुचल डाला. इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर भागने की फिराक में था, तभी लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: बेकाबू ट्रक ने दो को कुचला, हादसे में पूर्व मुखिया की मौत
बताया जाता है कि मजदूर सुरेश साव नौबतपुर-भूसौला मुख्य मार्ग के नजदीक एक होटल में मजदूरी का काम करता था. होटल का गैस लाने के क्रम में चिरौरा गांव के नजदीक एक सवारी बस ने सुरेश साहू को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेश साहू गोपालपुर के रहने वाले हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना-औरंगाबाद राजधानी बस काफी तेजी से इस रास्ते से जा रही थी. इसी क्रम में सुरेश साहू बस की चपेट में आ गया. ठोकर मार कर भाग रहे बस को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने बस के ड्राइवर प्रमोद सिंह की जमकर पिटाई के बाद नौबतपुर थाना के हवाले कर दिया है.