बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भूतनाथ चौराहे के पास स्कॉर्पियो ने 3 लोगों को कुचला, 1 की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

पटना के अगमकुआं में ब्रेक फेल होने के कारण स्कॉर्पियो ने तीन राहगीरों को कुचल दिया. जिसमे ंघटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई और अन्य दो गम्भीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

patna
स्कार्पियो ने तीन को कुचला

By

Published : Apr 17, 2021, 6:43 PM IST

पटना:अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ चौराहा के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने राह चलते दो राहगीर के साथ एक ऑटो में टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अन्य दो लोगों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

ये भी पढ़ें...सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

ब्रेक फेल होने से हादसा
वहीं, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया उसी दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जहां पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें...बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह

बिहार में हर साल हजारों लोगों की जान सड़क हादसे में जाती है. इसकी बड़ी वजह सड़क पर बेलगाम दौड़ती तेज रफ्तार गाड़ियां और अनट्रेंड ड्राइवर हैं. सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि 78% हादसे ड्राइवर की गलती से होते हैं. 2016 से नवंबर 2020 तक 30,292 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details