ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन पटना: राजधानी पटना में ओबीसी गर्ल्स हाईस्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन (OBC Girls Hostel Students Protest in Patna) देखने को मिल रहा है. यहां कदम कुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने नाला रोड मुख्य चौराहे को जाम कर हंगामा किया. दरअसल छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है और मूलभूत सुविधाओं का भी काफी अभाव रहता है. इसलिए वह सड़क पर उतरीं हैं.
पढ़ें-दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप
सड़कों पर उतरी छात्राएं: दरअसल राजधानी पटना के नाला रोड के मुख्य चौराहे को ओबीसी गर्ल्स छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने घंटों जाम कर दिया. सड़क पर उतर कर इस छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों को अपने हाथों में थाम कर चेन बनाकर पूरे नाला रोड चौराहे को किया. मामले की जानकारी मिलते ही कदम कुआं थाने की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम छात्राओं को समझाने बुझाने के लिए पहुंच गई. हालांकि घंटों अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर हंगामा कर रही छात्राओं ने अपनी आवाज को बुलंद किया है.
क्या है छात्राओं की मांग:वहीं इस सड़क जाम और हंगामा प्रदर्शन करने मामले की जानकारी देते हुए सड़क जाम कर रही छात्राओं ने बताया कि कई बार उन्होंने अपने छात्रावास की जर्जर स्थिति और सैकड़ों छात्राओं के छात्रावास में महज दो बाथरूम और पढ़ाई नहीं होने से संबंधित शिकायत रहती है. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने के बावजूद छात्रावास प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया. आखिरकार मजबूर होकर छात्रावास में रहने और पढ़ने वाली छात्राओं ने नाला रोड मुख्य सड़क को जाम किया है. वहीं मौके पर मौजूद कदम कुआं थाना के दारोगा संजीव कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को छात्रावास में हुई समस्या के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सड़क पर उतर गई हैं. जिन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास जारी है.
"छात्राओं को छात्रावास में हुई समस्या के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सड़क पर उतर गई है जिन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास जारी है. इस वजह से लोगों को यातायात में काफी दिक्कतों का सामना कतरना पड़ रहा है."-संजीव कुमार ,एसआई कदमकुआं थाना