बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: '6 बेड पर 25 लड़की.. 200 छात्राओं पर 2 बाथरूम', स्कूल की कुव्यवस्था के खिलाफ भड़कीं छात्राएं

राजधानी पटना में ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल हाई स्कूल की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. सैकड़ों की तादाद में छात्राएं सड़कों पर स्कूल यूनिफॉर्म में उतर आईं. छात्रावास और स्कूल की जर्जर हालत को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इन्हें समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन
ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 2:43 PM IST

ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना में ओबीसी गर्ल्स हाईस्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन (OBC Girls Hostel Students Protest in Patna) देखने को मिल रहा है. यहां कदम कुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित ओबीसी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने नाला रोड मुख्य चौराहे को जाम कर हंगामा किया. दरअसल छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है और मूलभूत सुविधाओं का भी काफी अभाव रहता है. इसलिए वह सड़क पर उतरीं हैं.

पढ़ें-दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप

सड़कों पर उतरी छात्राएं: दरअसल राजधानी पटना के नाला रोड के मुख्य चौराहे को ओबीसी गर्ल्स छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने घंटों जाम कर दिया. सड़क पर उतर कर इस छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों को अपने हाथों में थाम कर चेन बनाकर पूरे नाला रोड चौराहे को किया. मामले की जानकारी मिलते ही कदम कुआं थाने की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम छात्राओं को समझाने बुझाने के लिए पहुंच गई. हालांकि घंटों अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर हंगामा कर रही छात्राओं ने अपनी आवाज को बुलंद किया है.

क्या है छात्राओं की मांग:वहीं इस सड़क जाम और हंगामा प्रदर्शन करने मामले की जानकारी देते हुए सड़क जाम कर रही छात्राओं ने बताया कि कई बार उन्होंने अपने छात्रावास की जर्जर स्थिति और सैकड़ों छात्राओं के छात्रावास में महज दो बाथरूम और पढ़ाई नहीं होने से संबंधित शिकायत रहती है. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने के बावजूद छात्रावास प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया. आखिरकार मजबूर होकर छात्रावास में रहने और पढ़ने वाली छात्राओं ने नाला रोड मुख्य सड़क को जाम किया है. वहीं मौके पर मौजूद कदम कुआं थाना के दारोगा संजीव कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को छात्रावास में हुई समस्या के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सड़क पर उतर गई हैं. जिन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास जारी है.

"छात्राओं को छात्रावास में हुई समस्या के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सड़क पर उतर गई है जिन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास जारी है. इस वजह से लोगों को यातायात में काफी दिक्कतों का सामना कतरना पड़ रहा है."-संजीव कुमार ,एसआई कदमकुआं थाना

Last Updated : Feb 21, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details