बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नहीं दिख रहा विकास का कोई रोड मैप, जनता के पैसों की हो रही है बर्बादी

नगर निगम ने पटना के कंकड़बाग और बोरिंग कनाल रोड समेत कई जगहों पर वेंडिंग जोन तैयार किया, लेकिन अब तक सभी वेंडिंग जोन बेकार पड़े हुआ है.

पटना

By

Published : Oct 17, 2019, 8:42 PM IST

पटना: राजधानी में विकास के नाम पर सरकारी फंड का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है. पटना में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में पहले से बने नालों को तोड़कर दोबारा से बनाया जा रहा है. यहां विकास कार्यो को लेकर एक निश्चित रोड मैप नहीं दिख रहा है. इस मुद्दे पर राजद नेता तनवीर हसन ने सरकार पर निशाना साधा है.

पटना के वीर चंद्र रोड में स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य किया जा रहा है. यहां पुराने नालों को तोड़कर फिर से नालों को बनाया जा रहा है. यहां लोगों के चलने के लिए पहले फुटपाथ का निर्माण किया गया था. इसे भी स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य को लेकर तोड़ दिया गया. इसके साथ बोरिंग कनाल रोड में वेंडिंग जोन बनाया गया. लेकिन अब इसे छोटा करने की कवायद चल रही है. विकास का ऐसा हाल पूरे पटना में देखने को मिल रहा है.

राजद नेता तनवीर हसन

'विकास के नाम पर लूट हो रहा है'
वहीं, पूर्व सांसद और राजद नेता तनवीर हसन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर लूट हो रहा है. जनता के पैसों की पूरी तरह से बर्बादी है. बाढ़ और जल निकासी जैसी योजना पैसा निकासी का एक माध्यम बना हुआ है. इस तरीके से पैसों की लूट मची हुई है.

राजद नेता तनवीर हसन का बयान

विकास का नहीं है कोई रोड मैप
बता दें कि नगर निगम ने पटना के कंकड़बाग और बोरिंग कनाल रोड समेत कई जगहों पर वेंडिंग जोन तैयार किया, लेकिन अब तक सभी वेंडिंग जोन बेकार पड़े हुआ है. उन पर करोड़ों खर्च तो किया गया, लेकिन अब तक किसी भी वेंडर को शिफ्ट नहीं किया गया. नगर निगम के विकास कार्य और स्मार्ट सिटी के तहत कार्यों में कोई तालमेल नहीं दिखता. बिना किसी रोड मैप के इस तरीके से विकास के नाम पर जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details