बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जारी टोल फ्री नंबर पर नहीं मिलता कोई जवाब - health department toll free number in patna

राज्य स्वास्थ्य समिति के इस टोल फ्री नंबर पर कई दफा फोन करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये टोल फ्री नंबर काम क्यों नहीं कर रहा है.

नन
नन

By

Published : Jul 18, 2020, 3:27 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी करोना से संक्रमित हुए हैं. करोना को लेकर बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट भी नजर आ रही है. इससे बचाव के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जरिए एक नंबर जारी किया गया था, जो आज कल काम नहीं कर रहा है. इस पर कॉल करने से कोई जवाब नहीं मिलता है.

कॉल करने पर नहीं मिलता रिस्पांस
स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा आम लोगों को चिकित्सीय परामर्श के लिए मिस्ड कॉल 8010111213, टोल फ्री नंबर 104 और निशुल्क एंबुलेंस हेतु टोल फ्री नंबर 102 जारी किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक के दौरान यह पाया कि यह तीनों नंबर डायल करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है.

जानकारी देते संवाददाता

डॉक्टरी सलाह के लिए दिया गया टोल फ्री नंबर
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन में लिखा गया है कि कोरोना के वैसे मरीज जिसमें कोई लक्षण नहीं है घबराए नहीं. आवश्यक सावधानियां बरतकर अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन रहकर बिल्कुल ठीक हो सकते हैं. डॉक्टरी सलाह के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर डॉक्टर से आप सलाह ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः'कोरोना संक्रमण मामले में बिहार बन रहा है ग्लोबल हॉटस्पॉट'

नंबर नहीं लगने से हो सकती है लोगों को परेशानी
राज्य स्वास्थ्य समिति के इस टोल फ्री नंबर पर कई दफा फोन करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. विज्ञापन में लिखा गया है कि सावधानियां अपनाएं, करोना को दूर भगाएं. आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा ही हमारा मकसद है. लेकिन सवाल ये उठता है कि जनहित में जारी इस टोल फ्री नंबर का क्या फायदा जब इस पर कोई जवाब ही नहीं मिले. बहरहाल अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये टोल फ्री नंबर काम क्यों नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details