बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खत्म हो रहे बगान, कैसे मिलेगा दीघा का मालदा आम

दीघा इलाके में 5000 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में यह आम का बगीचा फैला हुआ था. लेकिन, आबादी बढ़ने के साथ ही यह आम का बगीचा अब मात्र 5 एकड़ में सिमट कर रह गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 25, 2019, 9:18 PM IST

पटना: राजधानी के दीघा बगीचे का मालदह आम अपने स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है. लेकिन, लोग अब इसके स्वाद से दूर हो रहे हैं. यहां आम के बगीचे अब इमारतों में तब्दील हो चुके हैं.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

इतने एकड़ में सिमट गया बगीचा
दीघा इलाके में 5000 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में यह आम का बगीचा फैला हुआ था. लेकिन, आबादी बढ़ने के साथ ही यह आम का बगीचा अब मात्र 5 एकड़ में सिमट कर रह गया है. किसान के आर्थिक हालत खराब होने के कारण वे अपनी जमीन बेचने को मजबूर हैं. धीरे-धीरे यह बगीचा एक कॉलोनी में परिवर्तित हो गया है.

राजा-महराजा थे आम के शौकीन
स्थानीय नागरिक का कहना है कि यह बगीचा पहले 10000 एकड़ से ज्यादा भूमि में था. लेकिन, अब महज 5 एकड़ में सिमट गया है. यहां का आम काफी स्वादिष्ट है. पूरे देश में प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि आम के शौकीन पुराने जमाने के राजा-महाराजा खानदान के लोग हुआ करते थे. उनका कहना है कि जमीन का रेट ज्यादा हो जाने के बाद किसान जमीन को बेचने लगे. जिससे आम का बगीचा समाप्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details