बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नीतीश- NDA में गड़बड़ नहीं, चुनाव के बाद देख लीजिएगा

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों आये बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा कि एनडीए में गड़बड़ नहीं है. चुनाव के बाद बयानबाजी करनेवालों को देख लीजियेगा. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे.

नीतीश कुमार

By

Published : Sep 20, 2019, 2:44 PM IST

पटना: जेडीयू राज्य परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में कोई परेशानी नहीं हैं, कोई अनाप-शनाप बोल रहा है तो बोलने दीजिए, नोटिस मत कीजिए.

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों आये बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा कि एनडीए में गड़बड़ नहीं है. चुनाव के बाद बयानबाजी करनेवालों को देख लीजियेगा. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एनआरसी, आर्टिकल 370 और तीन तलाक के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना भी साधा था.

बयान देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मीडिया पर निशाना
मुख्यमंत्री ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन किस विचार के हैं हमें सब मालूम है. साथ ही, विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भी 200 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे.

विरोधियों पर 'तीर'
नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विरोधी मेरे खिलाफ बयान देते रहते हैं. लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. हमारा काम बिहार के लोगों की सेवा करना है. कुछ लोग केवल वाहवाही के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 206 सीट आजतक किसी को मिला है क्या?

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

'पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले नीतीश'
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का काम मजबूती से करते रहे हैं. 25 साल से काम कर रहे हैं. मन में भ्रम नहीं रखा. साथ ही नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details