बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना काल में नीतीश सरकार सुपर फेल- कांग्रेस

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि राज्य में लोगों को सही इलाज नहीं मिल रहा है. वहीं, एनडीए के घटक दल विपक्ष के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

By

Published : May 19, 2021, 1:45 PM IST

raw
raw

पटना: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सियासतभी लगातार हो रही है. सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के पत्र पर HAM का पलटवार, कहा- दिग्भ्रमित ना करें नेता प्रतिपक्ष

सरकार पर कांग्रेस का हमला
'जो सरकार कोरोना काल मे ऑक्सीजन, दवा और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था नहीं कर पाई. आज वहीं सरकार विपक्ष पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. यहां चोर बोले जोर से वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.': राजेश राठौड़ कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-CM नीतीश को पत्र लिखकर तेजस्‍वी ने मांगी इजाजत, बोले- कोविड पीड़ितों की मदद को तैयार, बशर्ते...

कोरोना को लेकर सियासत तेज
'आज विपक्ष के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन जिस सरकार का भरोसा कर लोगों ने चुना है, वो कोरोना संक्रमण काल में लोगों को इलाज तक नहीं कर पा रही है. ये कितनी बड़ी विडंबना है. कहीं न कहीं यही कारण है कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सत्ताधारी दल के लोग विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं और लोगों को ध्यान भटकाना चाह रहे है.':राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details