पटनाःनीति आयोग (NITI Aayog) के ताजा आंकड़ों से बिहार को झटका लगा है. एसडीजी (SDG) 2020-21 की रिपोर्ट में केरल जहां पहले पायदान पर है, वहीं बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. ताजा रिपोर्ट में बिहार, असम और झारखंड सबसे नीचे रहा.
इसे भी पढ़ेंःनीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स में केरल शीर्ष पर, बिहार का सबसे बुरा प्रदर्शन
केरल रहा अव्वल, बिहार सबसे नीचे
डेवलपमेंट इंडेक्स में केरल ने एक बार फिर सबको अपना लोहा मनवाया. नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट 2020-21 में केरल ने तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य एसडीजी इंडिया इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21 के तीसरे संस्करण को जारी कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक केरल पहले स्थान पर काबिज है. वहीं 52 अंकों के साथ सूची में बिहार सबसे नीचे है. मतलब साफ है कि बिहार की प्रोग्रेस रिपोर्ट और उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.