बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NGO किस्मत की परछाई की पहल: मुश्किल घड़ी में ऑन ड्यूटी वालों का खास अंदाज में किया धन्यवाद

एनजीओ किस्मत की परछाई के सचिव पंकज ने बताया कि हम ऐसे सभी लोगों के साथ हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में अपनी ड्यूटी पूरी कर्मठता के साथ निभा रहे हैं. ताकि घर में रहकर लोग सुरक्षित महसूस करें.

NGO
NGO

By

Published : Apr 9, 2020, 6:22 PM IST

पटना : बिहार में कोरोना वायरस के कारण हुए देश व्यापी लॉकडाउन का आज 16वां दिन है. राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर इस मुश्किल घड़ी में भी सड़क पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को खास अंदाज में सैल्यूट किया गया.

खास अंदाज में किया धन्यवाद

धन्यवाद करें
एनजीओ किस्मत की परछाई की तरफ से पुलिस और डॉक्टर समेत तमाम ऐसे लोगों को धन्यवाद दिया गया, जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे पर बड़े-बड़े अक्षरों में सड़क पर लिखा कि लॉकडाउन का पालन करें. लॉकडाउन के दौरान नियम कानून मानें और इस मुश्किल घड़ी में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और नगर निगम कर्मचारियों का धन्यवाद करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान नियमों का करें पालन
एनजीओ किस्मत की परछाई के सचिव पंकज ने बताया कि हम ऐसे सभी लोगों के साथ हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में अपनी ड्यूटी पूरी कर्मठता के साथ निभा रहे हैं. ताकि घर में रहकर लोग सुरक्षित महसूस करें. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी, नगर निगम के कर्मचारी, प्रशासन, मीडिया, बैंक और पेट्रोल पंप के साथ दवा और किराना दुकानों से जुड़े लोग ही सड़क पर निकल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details