बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा में बड़ी टूट हुई है. जिस कारण आज भी सियासी बाजार गर्म रहेगा. वहीं, बिहार में मानसून के प्रवेश के बाद आज भी कई हल्कों में भारी बारिश की संभावना है.

News Today
News Today

By

Published : Jun 15, 2021, 7:00 AM IST

लोजपा में टूट
बिहार में सियासी उबाल चरम पर है. पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा में बड़ी टूट हुई है. लोजपा के कई नेता अब पशुपति पारस को लोजपा प्रमुख बनाने की तैयारी में हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.

लोजपा में फूट

गेहूं खरीद का अंतिम दिन आज
बिहार में गेहूं अधिप्राप्ति की अंतिम दिन है. अब तक 3 लाख 18 हजार मीट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति की जा चुकी है. नीतीश कुमार ने गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर सोमवार को बैठक की थी.

धान प्राप्ति की आखिरी तारीख

राज्य में ब्लैक फंगस से बिगड़े हालात पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना ( Corona Infection ) से रिकवर होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) के केस बढ़ने लगे हैं. वहीं, डॉक्टरों का मानना है कि जितने भी ब्लैक फंगस के मरीज हैं, उनकी सर्जरी बेहद जरूरी है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.

ब्लैक फंगस का खतरा

बिहार में सक्रिय हुआ मानसून
मानसून ने इस वर्ष बिहार में समय से पहले दस्तक दे दी और अब मानसून बिहार में ( Monsoon in Bihar ) पूरी तरीके से सक्रिय हो गया है. पूरे राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बिहार, झारखंड समेत पूर्वी भारत और मध्य भारत व दक्षिण भारत के हिस्से में आज भी तेज बारिश जारी रहेगी.

मानसून की बारिश

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की दुदुंभी बज गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जून से 3 जुलाई के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है.

जिला पंचायत चुनाव की दुदुंभी बजी

IMA का आज विरोध प्रदर्शन
IMA ने साफ कर दिया है कि 15 जून यानी आज सभी डॉक्टर काली पट्टी, झंडे और मास्क के जरिए अपना विरोध जाहिर करेंगे. इस प्रदर्शन को IMA के प्रमुख बिल्डिंग और तमाम बड़े अस्पतालों में अंजाम दिया जाएगा.

आईएमए का प्रदर्शन

आज से हॉलमार्क अनिवार्य
5 जून से देशभर में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा. 15 जून से बिना हॉलमार्किंग से सोना खरीदना और बेचना संभव नहीं हो सकेगा.

हॉलमार्क अनिवार्य

मालदा-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू
पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार के अलग-अलग शहरों से कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. दिल्ली से बिहार रूट के लिए आज से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. मालदा-दिल्ली के बीच 04004/04003 नंबर की ट्रेन आज से अगले आदेश तक चलेगी.

मालदा-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

UEFA Euro 2020: हंगरी Vs पुर्तगाल भिड़ंत
फुटबॉल का सबसे बड़ा महामुकाबला (UEFA Euro 2020) यूरो कप का आगाज हो गया है. आज हंगरी और पुर्तगाल के बीच मैच खेला जाएगा.

यूरो कप का मैच आज

आज रियल मी लॉन्च करेगी डिवाइस
रियलमी 15 जून यानी आज एक ग्लोबल इवेंट में अपने डिवाइसेज की लेटेस्ट रेंज को लॉन्च करेगी. कंपनी ने Realme GT 5G के लॉन्च को कन्फर्म किया है.

आज रियल मी करेगा लेटेस्ट डिवाइस लांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details