पटना:बिहार सहित पूरे देश में कोरोना काल के दौरान साइबर अपराधी काफी एक्टिव हो गए हैं. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई की ओर से अभियान चलाकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोच समझकर पोस्ट करें. पोस्टर में लिखा गया है कि पोस्ट करने से पहले सोच है. आर्थिक अपराध इकाई इसके लिए थैंक को केचवर्ड बनाया है. थिंक की स्पेलिंग के हिसाब से लोगों को समझाने की कोशिश की गई है.
पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने जारी किया नया पोस्टर, साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने की पहल
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अभाव में कई बार लोग गलती कर जाते हैं.
साइबर अपराध से बचाने की कोशिश
कोरोना काल में लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. हर दिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नई-नई जानकारी दी जा रही हैं. थैंक यू स्पेलिंग के हिसाब से लोगों को समझाने की कोशिश की गई है. मसलन अंग्रेजी के ‘टी अक्षर से टू एस ए हेल्पफुल आई से इंस्पायरिंग एंड से नेसेसरी और के से काइंड’ शब्द को दर्शाया गया है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जितेंद्र गंगवार के अनुसार लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए लॉकडाउन के समय से ही अभियान चलाया जा रहा है.
नहीं रुक रहा साइबर फ्रॉड
आर्थिक अपराध इकाई का मानना है कि लोगों के पास जानकारी नहीं होने की वजह से कई बार गलती कर देते हैं. जिसका साइबर अपराधी फायदा उठाकर उनके अकाउंट पर हाथ साफ कर देते हैं. कई बार आईटी एक्सपर्ट और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद भी साइबर फ्रॉड रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एडीजी के मुताबिक पोस्टर जारी करने का मकसद लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग अपने गाढ़ी कमाई को साइबर फ्रॉड के हवाले न कर पाए.