पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) की ओर से नीतीश सरकार (Nitish Government) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाने पर पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो खुद 420 का आरोपी हो और पटियाला कोर्ट में दंडवत हो रहे हैं. उनके पास यदि साक्ष्य है तो बताएं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी की चिट्ठी पर बोले स्पीकर- डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अनुशासन में रहना होगा
उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय के आधारभूत संरचना के लिए जिनके राज में एक करोड़ की व्यवस्था की जाती हो और चारा के लिए 6 करोड़ जहां मौका मिला, वहीं जड़ती काटने में लगे रहे. तेजस्वी यादव को बिहार के युवाओं को बताना चाहिए कि इतनी कम उम्र में बेशुमार संपत्ति के मालिक कैसे बन गए. आखिर आपने कौन सा व्यवसाय किया. आपके परिवार का कौन सा व्यवसाय है? जो खुद हमाम में नंगे हैं दूसरे पर आरोप लगाते हैं.
'नीतीश सरकार में डीजीपी तक पर कार्रवाई हुई है आपके परिवार के राज में यदि कोई कार्रवाई हुई हो तो बता दें. साक्ष्य कहां है जो खुद कई मामलों में आरोपी हों और जिनके परिवार पर सृजन घोटाला का भी आरोप है वो प्रवचन कर रहे हैं.': नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का ऐलान- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, 18 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शन
बालू खनन को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उसको लेकर नीरज कुमार ने कहा है कि नाम उन्हें बताना चाहिए, कौन लोग हैं. नीतीश सरकार में डीजीपी तक पर कार्रवाई हुई है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि उनके राज में किस डीजीपी पर कार्रवाई हुई, किस आईएएस अधिकारी पर कार्रवाई हुई.