बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीरज कुमार ने संभाला मंत्री पद, कहा- योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य

जेडीयू के प्रवक्ता एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकता गिनाईं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

नीरज कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते कार्यकर्ता

By

Published : Jun 3, 2019, 5:09 PM IST

पटना: बिहार सरकार के नए मंत्री नीरज कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा.

जेडीयू के प्रवक्ता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकता गिनाईं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उसे धरातल पर लाने की कोशिश करूंगा.

नीरज कुमार को बधाई देते कार्यकर्ता

सरकार की साख के लिए करूंगा काम
नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की साख बरकरार रहे इसके लिए मैं काम करता रहूंगा. बता दें कि नीतीश मंत्रिमंडल का रविवार को ही विस्तार हुआ है. रविवार को राज्यपाल लाल जी टंडन ने जेडीयू के 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

कौन हैं नीरज कुमार?
नीरज कुमार भूमिहार समुदाय से आते हैं. 2009 से वह जेडीयू के प्रवक्ता हैं और बिहार विधानपरिषद के सदस्य भी. नीरज कुमार बेबाकी से विपक्ष को घेरते रहे हैं. हालांकि 2015 में नीरज कुमार मोकामा से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें अनंत सिंह ने हरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details