बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के दावे पर NDA ने ली चुटकी, कहा- 'RJD के रहते कभी पूरा नहीं होगा सपना'

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में एकबार फिर पेंच फंसता दिखाई दे रहा है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी दोनों आमने-सामने है.

By

Published : Mar 5, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 4:52 PM IST

एनडीए नेताओं की तस्वीर
एनडीए नेताओं की तस्वीर

पटना:बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने 80 सीटों पर दावा ठोका है तो आरजेडी खुद को सबसे बड़ी पार्टी बता रही है.

महागठबंधन में मचे घमासान को लेकर एनडीए नेताओं ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की उम्मीदें पूरी होने वाली नहीं हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव के रहते हुए उनकी उम्मीदों को पंख कभी नहीं लगेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में शरद यादव को नहीं मिली जगह, शहाबुद्दीन भी हुए बाहर

'नीतीश कुमार देते हैं सबको उचित सम्मान'

वहीं, जेडीयू विधायक वशिष्ठ शेख ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में थे इसलिए कांग्रेस पार्टी को इतनी सीटें मिल गई थी. नीतीश कुमार की वजह से ही कांग्रेस पार्टी को सम्मान मिला था. केवल नीतीश कुमार का ही दिल इतना बड़ा है कि वे सबको उचित सम्मान देते हैं, आरजेडी ऐसा कभी नहीं करेगी.

Last Updated : Mar 5, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details