बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIOS से DLED मामले में नया मोड़: 'सरकार डिग्री को मान ले तो NCTE को आपत्ति नहीं'

एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को पिछले 2 महीने से बड़ी परेशानी में डालने के बाद अब एनसीटीई पलटी मार रहा है. हाल ही में एनसीटीई के अधिकारी से जब एक शिक्षक ने फोन पर बात की तो उन्होंने डिग्री को मान्य बताया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 13, 2019, 11:10 AM IST

पटना: एनआईओएस से डीएलएड मामले में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल, एनआईओएस अब डीएलएड डिग्री को मान्य बता रहा है. पिछले दिनों बिहार सरकार ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन(एनसीटीई) से डिग्री को लेकर जवाब मांगा था. तब एनसीटीई ने इसे मानने से इंकार कर दिया था. लेकिन, अब उसने विपरीत बयान दिया है.

विभाग ने दिया सरकार को जवाब

एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को पिछले 2 महीने से बड़ी परेशानी में डालने के बाद अब एनसीटीई पलटी मार रहा है. जब सरकार ने जवाब मांगा था तब एनसीटीई ने अपने मार्गदर्शन में यह कहा था कि यह सिर्फ इन सर्विस टीचर्स के लिए 18 महीने का कोर्स था. जबकि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2 साल यानी 24 महीने का कोर्स होना चाहिए.

शिक्षक और एनसीटीई अधिकारी की बातचीत

NCTE के जवाब के बाद बहाली प्रक्रिया से बाहर हुए थे शिक्षक
किसी भी नई बहाली प्रक्रिया में 24 महीने के कोर्स को मान्यता मिलनी चाहिए. जिसके बाद बिहार सरकार ने एनआईओएस से डीएलएड कर चुके शिक्षकों को बिहार में चल रही प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने से मना कर दिया था.

प्रदर्शन कर सरकार के सामने रख चुके हैं मांग

अब DLED डिग्री को मान्य बता रहा NIOS
गौरतलब है कि हाल ही में एनसीटीई के अधिकारी से जब एक शिक्षक ने फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार एनआईओएस की डिग्री को मान्यता देते हुए इन शिक्षकों को नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने देती है तो एनसीटीई को कोई आपत्ति नहीं होगी.

हाईकोर्ट पहुंचे शिक्षक

14 अक्टूबर को होनी है सुनवाई
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह यह बयान उसी अंडर सेक्रेटरी, एनआइओएस प्रभु कुमार यादव का है जिसने बिहार सरकार को मार्गदर्शन देते हुए इस डिग्री को मान्यता नहीं देने की बात कही थी. बता दें एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक पटना हाईकोर्ट में मामला दायर कर चुके हैं. जिसकी सुनवाई 14 अक्टूबर को होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details