बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नंदकिशोर यादव का दावा- झारखंड में BJP जीतेगी 65+ सीटें - politics of bjp

नीतीश कैबिनेट के मंत्री नंदकिशोर यादव ने दावा ठोकते हुए कहा है कि झारखंड विस चुनाव में बीजेपी 65 से अधिक सीटों पर विजयी हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है.

नंदकिशोर यादव, झारखंड बीजेपी प्रभारी

By

Published : Nov 3, 2019, 5:41 PM IST

पटना: झारखंड विधानसभा के चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. वहीं, बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है. झारखंड में हम लोग 65 से अधिक सीटें जीतेंगे.

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि झारखंड चुनाव के लिए हम लोग पहले से तैयार थे. कार्यक्रम पहले से बना हुआ है. चुनाव आयोग की तिथि की घोषणा का हम लोग स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा हर विधानसभा में पूरी कर ली है और केंद्र सरकार के साथ झारखंड सरकार ने जो काम किया है उसके बूते हम लोग 65 पार इस बार जाएंगे.

नंदकिशोर यादव, झारखंड बीजेपी प्रभारी

जदयू-बीजेपी आमने सामने
झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होना है. चुनाव के लिए नंदकिशोर यादव के अनुसार बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि झारखंड विस चुनाव में जदयू और बीजेपी आमने-सामने होंगे. बिहार में एक साथ सत्ता पर काबिज दोनों दल पूरी ताकत के साथ झारखंड के चुनावी अखाड़े में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details