पटना(मोकामा): सीआरपीएफ जवानों की हौसला अफजाई के लिये शनिवार को फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर मोकामा घाट ग्रुप सेंटर पहुंचे. इस दौरान दिन में उन्होंने स्थानीय इलाकों का भ्रमण किया. इसके बाद कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुये सीआरपीएफ जवानों का जमकर मनोरंजन किया.
मोकामा घाट ग्रुप सेंटर पहुंचे नाना पाटेकर
गौरतलब है कि भारत चीन के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर सेना के मनोबल को बनाये रखने के लिये नाना पाटेकर यहां पहुंचे. वहीं जवानों और अधिकारियों के अनुरोध पर नाना पाटेकर ने भी अपनी कई प्रसिद्ध फिल्मों का डायलॉग सुनाकर जवानों का मन मोहा और खूब तालियां बटोरी. नाना पाटेकर से ही डायलॉग सुनकर लोग उनके मुरीद हो गए.