बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुरुनानक देव का 550वां प्रकाशपर्व: राजगीर में निकाला गया नगर कीर्तन, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं राजगीर पहुंच गए हैं. इसी साल 12 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरू श्री नानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व मनाया गया. इसके भव्य आयोजन के लिये महीनों पहले से तैयारी की जा रही थी.

nagar-keertan-organised-in-rajgeer
राजगीर में निकाला गया नगर कीर्तन

By

Published : Dec 29, 2019, 5:20 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 5:36 AM IST

पटना: गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर राजगीर में शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. शीतल कुंड के पास नगर कीर्तन की समाप्ति पर पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब को पंच प्यारे की अगुआई में प्रकाशपर्व आयोजन स्थल पर रखा गया. इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे विश्व मे बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां प्रथम और अंतिम गुरुओं का प्रकाशपर्व एक साथ मनाया जा रहा है. हमलोगों के लिये यह गर्व की बात है. गुरुनानक महाराज के बताये मार्ग से ही समाज का कल्याण हो सकता है. वहीं, मुम्बई से आये सरदार सूरज सिंह ने बताया कि बिहार ने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व को जिस तरह से जगमग किया है उससे सिख संगत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करता है.

राजगीर में निकाला गया नगर कीर्तन

12 नवंबर को मनाया गया था 550वां प्रकाशपर्व
बता दें कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं राजगीर पहुंच गए हैं. इसी साल 12 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरू श्री नानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व मनाया गया. इसके भव्य आयोजन के लिये महीनों पहले से तैयारी की जा रही थी. सरकार की तरफ से इस आयोजन के लिये काफी मदद की गई. राजगीर में प्रकाश पर्व का उत्साह चरमोत्कर्ष पर है. दिल्ली, पंजाब, लंदन, कनाडा व स्थानीय श्रद्धालु गुरु के दरबार में पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2019, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details