पटना: जिले के रानी तलाब थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर शव को गायब कर दिया. हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं, मृतका के पिता ने उसके पति सहित 6 लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना के बाद से मृतका के दो बच्चे रणधीर कुमार और वीर कुमार का कोई आता-पता नहीं है. वहीं, मृतका के मायके वालों ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए उसके परिवार वाले पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं दे पाने के कारण ही उन लोगों ने बेटी को जान से मार दिया और शव को गायब कर दिया.