बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम की बढ़ी जिम्मेदारियां

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर से नगर निगम की जिम्मेदारी बढ़ गई है. नगर निगम पिछले बार की तरह इस वर्ष भी सड़कों को सैनिटाइज और कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करने में जुट गया है.

By

Published : Apr 13, 2021, 12:17 PM IST

सैनिटाइजेशन
सैनिटाइजेशन

पटना: देश में एक बार फिर सेकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने प्रचंड रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित तकरीबन सभी राज्यों का बुरा हाल कर दिया है. वहीं बिहार में भी कोरोना ने भयावह रूप ले लिया है. इस बार भी फिर से नगर निगम फ्रंट लाइन वर्कर्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर से जिला प्रसाशन और नगर निगम की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. सभी कर्मी शहर को साफ और सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

अपार्टमेंट को किया जा रहा सैनिटाइज.

इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण बढ़ा तो पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन

विशेष सफाई अभियान
एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना नगर निगम ने प्रमुखता से सभी वार्डों और सभी सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाया है. इस अभियान के अंतर्गत वाटर स्प्रिंकलर से सड़कों की धुलाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा हैं. विशेषकर सार्वजनिक स्थलों जैसे पुलिस चौकी, अस्पताल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, सुपर मार्केट आदि जैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही निजी घरों में भी सफाई कर्मियों के माध्यम से केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.

दुकानों को किया जा रहा सैनिटाइज.

ये भी पढ़ें:पटनाः कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम अलर्ट, विभिन्न वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण
पटना नगर निगम के माध्यम से सभी अंचलों में सफाई कर्मिंयों की एक टीम डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का काम कर रही है. वहीं दूसरी टीम को विशेष सफाई अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पटना नगर निगम की आम जन से अपील है कि लोग इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लब्स को अच्छे से रैप कर दो दिन बाद कचरा गाड़ी में डालें. जिससे सफाई कर्मियों के संक्रमित होने के खतरे को कम किया जा सके.

सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details