बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दूध मंडी की जगह अब बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

रेलवे स्टेशन के पास सरकारी भूमि पर बनी दूध मंडी 6300 वर्ग फीट में फैली थी. जिसके आसपास लगभग 2 एकड़ भूमि पर अस्थाई अतिक्रमण था.

मल्टी लेवल पार्किंग स्थल

By

Published : Aug 23, 2019, 8:38 PM IST

पटना: राजधानी में पटना जंक्शन स्थित दूध मंडी तोड़े जाने के बाद से ही उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि नगर निगम ने बताया है कि दूध मंडी को तोड़कर अब यहां मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी. जिससे आम लोगों की गाड़ी से जाम लगने की समस्या कम हो सके.

दूसरी जगह शिफ्ट होंगे दूध व्यवसायी
मल्टी लेवल पार्किंग बन जाने से जंक्शन के पास जाम की समस्या कम हो जाएगी. बता दें कि पटना जंक्शन और महावीर मंदिर होने के कारण लोग अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगा देते हैं. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण तुरंत जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को हो रही जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है.

अतिक्रमण हटवाती पुलिस

लोगों के लिए धरना पर बैठे थे तेजस्वी
बता दें कि दूध मार्केट के बंद हो जाने से कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सरकार ने इन लोगों के जीविकोपार्जन के लिए उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है. उससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूध कारोबारियों को लेकर धरना पर बैठ गए थे. जिसके बाद नगर निगम ने लिखित में आश्वासन दिया था कि दूध मार्केट के व्यवसायियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.

भीषण जाम

इतने एकड़ में फैली थी जमीन
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के पास सरकारी भूमि पर बनी दूध मंडी 6300 वर्ग फीट में फैली थी. जिसके आसपास लगभग 2 एकड़ भूमि पर अस्थाई अतिक्रमण था. दूध मंडी से बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी पनीर और खोए की सप्लाई होती थी. जिस पर जिला प्रशासन ने हथौड़ा चलाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त करा दिया.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहा काम
ज्ञात हो कि यह सारा काम पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर किया जा रहा है. इसके तहत चयनित स्थान पर प्रमंडलीय आयुक्त अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत स्टेशन के पास खाली जमीन के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही लोगों के लिए स्नान घर और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details