पटना: उपचुनाव के परिणाम आने के बाद राजधानी के फ्रेजर रोड स्थित वीआईपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस बार के उपचुनाव में वीआईपी पर अति पिछड़ा समाज का विश्वास बढ़ा है. यह हमारी सबसे बड़ी जीत है. बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर की सीट पर वीआईपी के उम्मीदवार को 25 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं.
'महागठबंधन के लिए बनाई जाए कॉर्डिनेशन कमेटी, तय हो आगामी चुनाव की रूप रेखा'
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर उपचुनाव में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ता तो परिणाम कुछ और ही होता. साथ ही विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट सभी 6 सीटों पर हमारी जीत होती.
युवा चाहते हैं रोजगार- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर उपचुनाव में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ता तो परिणाम कुछ और ही होता. साथ ही विधानसभा के 5 और लोकसभा की 1 सीट, सभी 6 सीटों पर हमारी जीत होती. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव के परिणाम आए हैं बीजेपी और एनडीए पहले के मुकाबले पीछे गए हैं. जिससे यह साफ पता चलता है कि सिर्फ राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोगों को नहीं बहकाया जा सकता, युवा रोजगार चाहते हैं. उपचुनाव के परिणाम से नीतीश कुमार जी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि बिहार में कांग्रेस और राजद महागठबंधन के दो बड़े दल हैं.
एनडीए में घमासान मचने के आसार- सहनी
सहनी ने कहा कि जिस तरह अमित शाह ने बीते दिनों टीवी इंटरव्यू में कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन उपचुनाव के परिणाम आने के बाद वह छठ के बाद इस पर दोबारा विचार करेंगे. छठ के बाद एनडीए में घमासान मचने के आसार हैं. उपचुनाव में महागठबंधन सही तरीके से नहीं लड़ा और पार्टी में कॉर्डिनेशन की कमी रही. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन के बड़े दल कांग्रेस पार्टी से यह मांग करते हैं कि उनके नेतृत्व में एक कॉर्डिनेशन कमेटी बने. इसके साथ ही यह तय हो कि किसके नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा.