पटना/वाराणसीःलोक जनशक्ति पार्टी (चिराग गुट) अध्यक्ष और बिहार की जमुई लोकसभा से सांसद चिराग पासवास (MP Chirag Paswan) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. वह गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस (Veer Abdul Hameed Martyrdom Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मुख्तार अंसारी को बसपा से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि मायावती को जब जिसकी जरूरत होती है. उसे वो अपने साथ रखती हैं. ये उनकी कार्यशैली रही है. उन्होंने कहा कि, यह उनकी पार्टी का मसला है कि, किसे वह साथ रखती हैं या किसे नहीं रखती हैं.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के आसपास मंदिर दर्शन होते हैं. खैर यह उनकी आस्था का विषय है. जहां उनकी आस्था हो वहां वह जाएं. दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता रामविलास पासवान की मूर्ति लगाए जाने के बाद काफी विरोध का सामना करने वाले चिराग ने कहा कि, वो सिर्फ मेरे पिता नहीं थे. वो मेरे नेता और आदर्श है. उनकी मूर्ति मैंने लगवाई है और इसके कत्तई ये मायने नहीं निकाले जाने चाहिए कि ऐसा मैंने किसी बंगले पर कब्जा करने के लिए किया है. चिराग पासवान ने कहा कि, मैं जिस भी आवास में रहूंगा, उस आवास में वो मूर्ति लगेगी और आने वाले समय में देश के हर एक जिले में उनकी मूर्ती लगेगी.