बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Weather Alert: बिहार में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, अपेक्षाकृत कम होगी बारिश

मौसम विभाग के मानसून की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया है कि बिहार में 15 जून को मानसून प्रवेश करेगा. इससे पहले तक राज्य में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.

बिहार
बिहार

By

Published : Jun 6, 2021, 8:41 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों पारा लगातार चढ़ता जा रहा है और मौसम शुष्क बना हुआ है. गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को बेसब्री से मानसून का इंतजार है. देश में मानसून की शुरुआत केरल से होती है. पूर्वानुमान के अनुसार केरल में 1 जून को मानसून आना था, लेकिन निर्धारित समय से 2 दिन लेट, यानि 3 जून को आया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोग हलकान, जानें बिहार में कब से होगी मानसून की झमाझम बारिश

38 से 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा पारा
मौसम विभाग के मानसून की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया है कि बिहार में 15 जून को मानसून प्रवेश करेगा. इससे पहले तक राज्य में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. हालांकि लोगों को 42 डिग्री के आसपास तापमान का आभास होगा.

तापमान अत्यधिक बढ़ने के कारण दोपहर के बाद से ही गरजने वाले बादल बनेंगे, कुछ इलाकों में बारिश भी होते रहेगी. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि इस वर्ष मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा और राज्य में बारिश भी थोड़ी कम दर्ज की जाएगी.

इस वर्ष अगर प्री मानसून की बात की जाए तो सामान्य से करीब 40 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसमें चक्रवाती तूफान का योगदान काफी अधिक रहा. वहींं, मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में कभी भी परिवर्तन हो सकता है.

हालांकि अब तक मानसून की जो रफ्तार दिख रही है, उसके अनुसार 15 जून तक बिहार में दस्तक देगा. देश के बाकी हिस्सों की तुलना में बिहार में इस बार मानसून की बारिश में कुछ कमी दर्ज की जाएगी.

पिछले साल मॉनसून ने 13 जून को बिहार में दस्तक दिया था. मानसून के बिहार में एंट्री के बाद पूरे प्रदेश में एक्टिव होने में 3 से 4 दिन लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details