बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBSE 10वीं में मोकामा के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, आरिबा हुसैन को मिला 98 फीसदी अंक

CBSE दसवीं बोर्ड परीक्षा में मोकामा के छात्रों को काफी अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं. मोकामा डीएवी के छात्रों को कई विषयों में 100 अंक हासिल हुए हैं. इस खुशी के मौके पर छात्रों को सम्मानित किया गया.

मोकामा डीएवी

By

Published : May 7, 2019, 2:03 PM IST

पटनाःCBSE की 10वीं परीक्षा में मोकामा के छात्रों का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा. मोकामा के कई विद्यालयों के छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. डिग्री विद्यालय की छात्रा आरिबा हुसैन को 98 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में मोकामा के छात्रों को काफी अच्छे अंक हासिल हुए हैं. मोकामा डीएवी के 3 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कई विषयों में 100 अंक प्राप्त किए हैं. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 21 बच्चों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. इस मौके पर स्कूलों में आज विद्यालय के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य ने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और मिठाइयां बांटी.

मोकामा के छात्रों को मिले अच्छे अंक

गौरतलब है कि मोकामा डीएवी विद्यालय का हर साल परीक्षा परिणाम सीबीएसई में काफी बेहतर रहता है. इस बार परीक्षा परिणाम अन्य वर्षों की तुलना में काफी अच्छा रहा. विद्यालय के छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details