पटना:नगर निगम ने राजधानी को स्मार्ट और सुंदर बनाने के लिए पटना के विभिन्न इलाके और चौक-चौराहों पर मॉड्यूलर शौचालयों का निर्माण करवाया था. लेकिन कुछ दिन बाद इन शौचालयों में ताले जड़ दिए गए हैं. ऐसे में राजधानी वासियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. लोग जहां-तहां मूत्र त्याग कर रहे हैं. इससे राजधानी में गंदगी फैल रही है. कोई सड़क के किनारे तो कोई फुटपाथ पर और कुछ लोग तो बंद शौचालय के बाहर ही पेशाब करते दिख जाते हैं.
निगम और एजेंसी के बीच फंस गया है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में इन सभी शौचालयों की साफ सफाई करने वाली एजेंसी के साथ और निगम के बीच किसी बात को लेकर मामला फंस गया है. लिहाजा एजेंसी ने सभी शौचालयों में ताले जड़ दिया है. खबर है कि निगम द्वारा एजेंसी को सुबह 5 बजे से 8 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक साफ करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एजेंसी ने सुबह 5 बजे से शौचालयों की सफाई करने से हाथ खड़ा कर दिया. इस बात को लेकर निगम और एजेंसी के बीच मामला फंस गया है.
शौचालय में लगे नल को तोड़ दिया गया
इन सभी शौचालयों में लटके ताले की वजह जानने की कोशिश जब हमने की तो पटना नगर निगम के पीआरओ हर्षिता कुमारी ने बताया कि पटना नगर निगम ने राजधानी को साफ सुथरा रखने के लिए सभी जगह मॉड्यूलर शौचालय का निर्माण करवाया है. लेकिन आम लोगों के द्वारा शौचालय में लगाए गए नल को तोड़ दिया गया. शौचालयों को काफी गंदा रखा जा रहा था. जब तक शौचालयों को सुरक्षित रखने और साफ-सफाई करने वाली एजेंसी से बात नहीं हो जाती, तब तक इन शौचालयों में ताला बंद रहेगा. निगम की तरफ से एक मोबाइल सफाई टीम है जो घूम घूम कर इन शौचालयों की सफाई करती है. जब तक यह सफाई टीम वहां पहुंचती तब तक दूसरा शौचालय फिर गंदा हो जाता है. ऐसे में जब तक साफ सफाई करने वाली एजेंसी से निगम की सहमति नहीं बन जाती है, तब तक ताला बंद ही रहेगा और बात बनने के बाद बहुत जल्द ही इन शौचालयों में लगे ताले को खोल दिया जाएगा.