पटना: कोरोना वायरस को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने कमर कस ली है. सीएम नीतीश कुमार को प्रदेश के सभी नगर निकाय में हो रहे कार्यों को लेकर रिपोर्ट दे रहे हैं.
नगर विकास एवं आवास विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को राहत के लिए विभाग को निर्देश दिया गया है. अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अगले 2 महीने तक पूर्वोत्तर काम करते रहेंगे. साथ ही नगर निगम सफाई कर्मी पर पिछले दिनों जो पुलिस के प्रताड़ित किया गया है, उन पर लाठी भी बरसाई गई है. जिसको लेकर मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे से शिकायत की है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है.