बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सफाईकर्मियों पर डंडा बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई'

कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार अपने प्रदेश भर में हर नगर निकाय को आदेश दिया है कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखें. इसके अलावा कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया जाए.

पटना
पटना

By

Published : Mar 28, 2020, 8:33 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने कमर कस ली है. सीएम नीतीश कुमार को प्रदेश के सभी नगर निकाय में हो रहे कार्यों को लेकर रिपोर्ट दे रहे हैं.

नगर विकास एवं आवास विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को राहत के लिए विभाग को निर्देश दिया गया है. अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अगले 2 महीने तक पूर्वोत्तर काम करते रहेंगे. साथ ही नगर निगम सफाई कर्मी पर पिछले दिनों जो पुलिस के प्रताड़ित किया गया है, उन पर लाठी भी बरसाई गई है. जिसको लेकर मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे से शिकायत की है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

'सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है'

वहीं, पुलिस महानिदेशक ने आश्वासन दिया है कि दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. राज्य में सैनिटाइजर केमिकल की कोई कमी किसी भी नगर निकाय में नहीं होनी दी जाएगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग पूरा बंदोबस्त किया है.


सफाई पर है खास ध्यान
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार अपने प्रदेश भर में हर नगर निकाय को आदेश दिया है कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखें. इसके अलावा कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया जाए, जिसको लेकर विभाग लगातार पटना सहित बिहार के सभी नगर निकाय में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details