पटना: सरकार की महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किये पीएम नरेद्र मोदी को छह महीने बीत चुके हैं. लेकिन अबतक काम शुरु नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा से बातचीत की.
सुरेश शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह करीब साढ़े 13000 करोड़ का प्रजेक्ट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी इसे जल्द शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए लगातार दिल्ली मेट्रो से बातचीत की जा रही है. इस योजना के पूरा होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा.
मंत्री सुरेश शर्मा से बातचीत 'सभी बाधाएं दूर हो गईं दूर'
सरकार के पास इस योजना के लिए 40 फीसदी राशि का प्रबंध है. बाकी 60 फीसदी के लिए जापान से बात की जा रही है. यहां कार्य की शुरुआत करने के लिए पदाधिकारियों की बहाली 10 दिन में स्वीकृति हो जाएगी. इस योजना में जमीन अधिग्रहण सहित सभी बाधाएं दूर हो गईं हैं.
15 अगस्त को हो सकता है ऐलान
मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया कि अगले दो से तीन महीने में पटना मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि गांधी मैदान से 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार इसका ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो का नाम तय माना जा रहा है.
संवाददाता से बात करते मंत्री सुरेश शर्मा 2024 तक रखा गया है लक्ष्य
बता दें कि पटना मेट्रों का काम दो चरणों में तय किया गया है. इस परियोजना की पूरी लंबाई 31 किमी है. पहले चरण में 16.94 किमी का काम होगा. दूसरे चरण में 14.45 किमी का काम पूरा किया जाएगा. 2024 तक दोनों कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.