पटना: बिहार में हुए शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है. सरकार पर कई आरोप लगाया जा रहा है.विपक्ष आरोप लगा रही है कि पैसा लेकर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. विपक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि दो करोड़ रोजगार की बात हमने नहीं की थी. हमलोगों ने 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी जिसकी शुरुआत हो गयी है.
'बिहार में मिल रहा रोजगार' : सुमित सिंह ने कहा कि पहले चरण मे एक लाख से अधिक को नौकरी दी गयी है और दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. पिछले दिनों फॉर्म भरना शुरू हो गया है, जहां भी रिक्त पद खाली हैं वहां के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार में जहां भी रिक्त पद खाली हैं बहुत जल्द उसे भी भर दिया जाएगा, ताकि बिहार के किसी भी जगह पर रिक्त पद ना रहे.
"रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. विपक्ष का काम ही है आलोचना करना. आप अच्छे दिखते भी हैं तो भी विपक्ष उसको कहेंगे कि आप अच्छे नहीं दिखते हैं. विपक्ष सरकार की हर योजना को, अच्छे काम को बुरा कहेंगे, इसलिए तो वो विपक्ष है."-सुमित सिंह, मंत्री, बिहार सरकार