बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमो के बचाव में उतरे मंत्री श्रवण कुमार, कहा- चमकी से निजात के लिए सरकार कर रही प्रयास

श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले में हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य और केंद्र सरकार दोनों चमकी पर रोकथाम के लिए प्रयासरत है.

श्रवण कुमार

By

Published : Jun 19, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 5:32 PM IST

पटना:चमकी बुखार के कारण मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रही है. बिहार सरकार के मंत्री मीडिया के सवालों से बचते दिख रहे हैं. बुधवार को हुई एक बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी चमकी पर किए गए सवालों को नजरअंदाज करते दिखे. इस मामले में जदयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सुमो का बचाव किया है.

श्रवण कुमार का बयान

सवालों से भागते दिखे कई मंत्री
श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले में हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री समेत मुख्यमंत्री ने खुद मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. राज्य और केंद्र सरकार दोनों चमकी पर रोकथाम के लिए प्रयासरत है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार की ओर सो कोताही बरती गई होगी, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. बता दें कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सुरेश शर्मा, श्याम रजक समेत तमाम मंत्री चमकी बुखार पर किए गए सवालों से भागते दिखे हैं.

मुख्य बातें

  • मुजफ्फरपुर में 'चमकी' से मरने वालों की संख्या 157 पहुंची
  • बिहार के CM ने अस्पताल का जायजा लिया
  • परिजनों ने नीतीश कुमार का किया विरोघ
  • लोगों ने नीतीश के खिलाफ लगाए नारे ' नीतीश वापस जाओ'
  • केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी SKMCH अस्पताल का निरीक्षण किया
Last Updated : Jun 19, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details