बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू के मंत्री ने कहा- नकली शराब मामले में नहीं बचेंगे दोषी, होगी कार्रवाई

बेगूसराय सहित कुछ स्थानों से नकली शराब पीने से मौत की खबर आई है. ऐसे में सरकार पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रही है. जदयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है और जो भी दोषी होंगे वे नहीं बचेंगे. सरकार शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

shravan kumar
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Mar 31, 2021, 3:33 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि शराबबंदी से किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. वह नकली शराब मामले में भी कड़ी कार्रवाई की बात कहते रहे हैं. अब बेगूसराय सहित कुछ स्थानों से नकली शराब पीने से मौतकी खबर आई है ऐसे में सरकार पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है सरकार
बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन नकली शराब पीने से मौत भी हो रही है. विपक्ष की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार शराबबंदी लागू करने में फेल हुई है. बिहार में खुलेआम शराब बिक रहा है. इसपर जदयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा "शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है और जो भी दोषी होंगे, वे नहीं बचेंगे. सरकार शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है."

देखें रिपोर्ट

नकली शराब बनाने वाले नहीं बचेंगे
"सरकार शराबबंदी को लेकर काफी सख्त है. शराब माफियाओं के खिलाफ बिहार ही नहीं, बल्कि बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भी छापेमारी हो रही है और गिरफ्तारी की जा रही है. नकली शराब मामले में भी जो भी दोषी होंगे वे बचेंगे नहीं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

यह भी पढ़ें-जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, लोजपा ने साधा नीतीश पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details