पटना:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का साथ मिला है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी मंत्री अपने प्रदेश अध्यक्ष को बेकसूर मानते हैं. उन्होंनेपुलिस पदाधिकारी के रवैये पर असंतोष जताया हुए कहा कि ये कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है.
मंत्री प्रमोद कुमार ने एडिशनल एसपी शैशव यादव पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. मंत्री ने दावा किया कि जब ये घटना हुई थी, तब मैं वहीं था. पूरे मामले में संजय जायसवाल की कोई गलती नहीं थी. पुलिस अधिकारी ने दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके खिलाफ केस को सही ठहराया है.
मंत्री प्रमोद कुमार का बयान दोषियों पर हो कार्रवाई- प्रमोद कुमार
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सरकार से पुलिस अधिकारी शैशव यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, मोतिहारी के एडिशनल एसपी शैशव यादव ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ आचार संहिता मामले को सही पाते हुए कार्रवाई शुरू की है. खुद संजय जायसवाल ने भी मामले को संसद में उठाया है.
ये भी पढ़ें:10 जनवरी से बिस्कोमान बेचेगा सस्ती कीमत पर दाल, जान लीजिए रेट
क्या है मामला?
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वोटिंग के दौरान बूथ पर गए हुए थे. जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. साथ ही चुनाव के समय भड़काऊ भाषण देने को लेकर आचार संहिता का मामला भी हुआ था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था.