नई दिल्ली: हाल में ही केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय (Ministry of Food Processing) की बागडोर संभालने वाले मंत्री पशुपति पारस (Minister Pashupati Paras) ने अपने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरा मंत्रालय किसानों से जुड़ा हुआ है. किसान खेत में अनाज पैदा करते हैं. उनको इसका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. फसल सस्ते दामों पर बिक जाती है. पारस ने कहा कि उनका लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है. इसके साथ ही अनाज, फल आदि की बर्बादी भी रोकनी है. उन्होंने कहा कि 22 मेगा फूड पार्कों (Mega Food Parks) से 6.50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है.
ये भी पढ़ें: परिवार में टूट के बाद चाचा-भतीजे ने अलग-अलग मनाई रामचंद्र पासवान की पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि
भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण स्तर को बढ़ाने पर जोड़ दिया जायेगा. देश में 22 मेगा Food पार्क चल रहे हैं. मेगा फूड पार्क में किसानों द्वारा उत्पादन के बाद फसलों के भंडारण और प्रोसेसिंग से लेकर बाजार तक आपूर्ति करने की व्यवस्था है. किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिले और उनके प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग कर बाजार उपलब्ध कराए जा सके, इसी उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत की गई है.