पटना:11 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें वर्ष 2022 से वर्ष 2025 के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election of National President of RJD) होगा. इस दौड़ में तेजस्वी यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra On National President Of RJD) ने चुटकी लेते हुए कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है. परिवार की पार्टी है. अगर कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा तो वह उनके परिवार के ही लोग बनेंगे.
पढ़ें- लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि, लालू यादव सबसे ज्यादा अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को मानते हैं. जबकि शुरू से बड़े बेटे को कमान देने की परिपाटी रही है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. तेज प्रताप यादव को लालू उतना नहीं चाहते हैं. वह जानते हैं कि, अगर तेज प्रताप यादव के हाथ में कमान गया तो गाड़ी कहीं भी पलट सकता है. इसीलिए कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की संभावना ज्यादा है.
"लालू हटेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से तो तेजस्वी बनेंगे क्योंकि तेजप्रताप पर तो उनको भरोसा है नहीं, कहां ले जाकर गाड़ी पलट देगा इसलिए तेजप्रताप पर लालू को भरोसा नहीं है. तेजस्वी छोटा लड़का है उनको लालू ज्यादा मानते हैं. परिवारवादी पार्टी है, लालू को जिनपर भरोसा है परिवार से वही लोग आएंगे. राष्ट्रीय जनता दल के अंदर सैंकड़ों काबिल विधायक थे अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललित यादव सरीखे नेता थे. फिर क्यों नहीं आरजेडी इनपर भरोसा कर रही है?"-जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार