पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपचुनाव (By Election) में सत्ताधारी दल द्वारा शराब और साड़ी बांटकर वोट मांगने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मां-बाप भी सत्ता में रह चुके हैं और उस समय में जिस तरह से पैसे बांटे जाते थे. यही सोचकर वो वर्तमान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने जारी किया VIDEO, बड़ा आरोप- 'वोट के लिए शराब और साड़ी बंटवा रहे हैं नीतीश कुमार'
'एनडीए की सरकार में पैसा बांटने का काम नहीं होता है. तेजस्वी यादव अपनी हार को देखकर हताश और निराश हो गए हैं. यही कारण है कि वह इस तरह का आरोप वर्तमान सरकार पर लगा रहे हैं. जबकि चुनाव आयोग पूरी तरह से निष्पक्षता से उपचुनाव में चुनाव करवा रही है. इस चुनाव में बिहार सरकार कहीं से भी नहीं है'- जनक राम, खनन एवं भूतत्व विभाग
मंत्री जनक राम ने कहा कि जो वीडियो आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया है वह जांच का विषय है. हम चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन से मांग करेंगे कि उसकी जांच करें. उन्होंने कहा कि यह वीडियो राजद कार्यकर्ता द्वारा ही जानबूझकर बनाया गया है. कहीं न कहीं कार्यकर्ता का मनोबल ऊंचा करने के लिए तेजस्वी यादव इस तरह की बात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-नीतीश के 'लालू राज' पर वार से बौखलाए तेजस्वी, कहा- बासी पन्नों को मत सूंघाइए.. वर्तमान में बात कीजिए साहब!
मंत्री ने ये भी कहा कि हार के डर से तेजस्वी यादव हताश और निराश हो गए हैं और जनता के बीच अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता के बीच में भ्रम फैलाने का काम भी वो कर रहे हैं जो कि ठीक नहीं है. मंत्री ने दावा किया कि राज्य की जनता जानती है कि बिहार का विकास कौन कर रहा है और राज्य की जनता इस बार दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का साथ देगी.
बता दें कि कल शनिवार 30 अक्टूबर को बिहार में उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी दल के लोग महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांट रही है. थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं. मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव भी बनाया जा रहा है.