मंत्री जमा खान का बीजेपी पर हमला पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा गर्म रहता है. वहीं यहां के राजनीतिक गलियारे में बयानबाजियों का दौर भी जारी रहता है. अब बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan) नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमारको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लगातार आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की पोल खुल रही है. आज बीजेपी के लोग जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी यात्रा को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह कतई उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंः'BJP के लोग कोरोना के बहाने रोकना चाहते हैं भारत जोड़ो यात्रा', मंत्री मुरारी गौतम का बयान
नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ायाःजमा खान ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संभाला है. लगातार बिहार का विकास होता रहा. बीजेपी के लोग कहते हैं कि उन्होंने ही विकास किया है. जनता देख रही है कि विकास किसने किया है और बिहार को आगे किसने बढ़ाया है. जमा खान ने कहा कि पूरे देश में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे उसके बाद भाजपा में बेचैनी हो गई है. बीजेपी के लोग नीतीश कुमार द्वारा जो भी जनहित में कार्य किए जा रहे हैं, उसका विरोध कर रहे हैं.
अलग होने के बाद बीजेपी को सबकुछ गलत नजर आ रहाःजमा खान ने कहा कि जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे कि सब कुछ ठीक-ठाक था. अब वह महागठबंधन में आ गए हैं तो पता नहीं भाजपा के लोगों को क्या हो गया है कि उनके हर विकास के कदम को गलत बता रहा हैं. जनता सब कुछ देख रही है. किस तरह से नीतीश कुमार ने अपने विजन से बिहार को विकसित किया है और ऐसे राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है जो पहले कभी नहीं था.
जनता सब देख रही है, समय पर जवाब देगीःअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, अच्छी सड़क हो, बिजली हो या फिर शुद्ध पेयजल की सुविधा का मामला हो. सारे काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मॉनिटरिंग कर पूरा करवाया है. अब बीजेपी के लोग मुख्यमंत्री के उसी कार्य को लेकर सवाल उठाते हैं. जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर वैसे भाजपा के नेताओं को वोट के माध्यम से जवाब दे देगी.
''बीजेपी की पोल खुल रही है. बीजेपी ने कई राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे कि सब कुछ ठीक-ठाक था. अब वह महागठबंधन में आ गए हैं तो पता नहीं भाजपा के लोगों को क्या हो गया है कि उनके हर विकास के कदम को गलत बता रहा. अब जनता समझ चुकी है कि कौन क्या कर रहा है. बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है" -जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री