बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के प्रवासी कामगार ने हैदराबाद में की आत्महत्या

युवक का आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बतायी जा रही है. जानकारी ये भी मिली है कि उसके पास कमरे का किराया देने और अपना जीवन यापन करने के लिए रुपये नहीं बचे थे.

By

Published : Apr 15, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:51 AM IST

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

पटना:कोरोना वारयस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण घर नहीं जा पाने और आर्थिक तंगी से निराश होकर बिहार के रहने वाले एक प्रवासी कामगार ने हैदराबाद में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. मोहम्मद आमिर (24) ने सोमवार को उप्पल में अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना तब सामने आई जब बिहार में उसके परिवार के सदस्यों ने फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर घबराकर उसके दोस्त को फोन किया और उसका दोस्त उसके कमरे पर पहुंचा.

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी मैकेनिक के रूप में काम करने वाला युवक परेशान था, क्योंकि वह घर नहीं जा सकता था और उसके पास कमरे का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे. आमिर एक अन्य शख्स अजीम के साथ कमरा साझा करता था, वह भी बिहार का रहने वाला है. अजीम 13 मार्च को बिहार चला गया था.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद आमिर अकेले रह गया था और उसके पास पैसे नहीं थे. उसने फोन पर परिवार के सदस्यों को अपनी समस्या बताई थी और परिजनों ने उसे आश्वासन दिया था कि वे किराए का भुगतान करने के लिए कुछ पैसे भेजेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details