पटना:मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पटना समेत कई जिलों में रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है. शनिवार दोपहर से शुरु हुई बारिश सोमवार को भी जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय है माॅनसून
पटना के आसपास के जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. बिहार में इस बार माॅनसून पूरी तरह सक्रिय है. इसके चलते कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार से बारिश में थाेड़ी कमी हो सकती है.
कई मोहल्ले झील में तब्दील
रविवार को पटना में दोपहर से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग का अलर्ट का असर सोमवार को भी देखने को मिल रहा है. सोमवार अहले सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. कई मोहल्ले झील में तब्दील हो गए हैं. इनमें सब्जीबाग, बिहारी साव लेन, खेतान मार्केट, ठाकुरबाड़ी मार्केट, रामगुलाम चौक, जेपी गाेलंबर जैसे महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं. हालांकी पटना नगर निगम के कर्मचारी पानी निकलना में भी लगे हुए हैं.
न निकलें घर से बाहर
मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. ऐसे में सरकार ने पहले ही लोगों से अपील की है कि मौसम खराब हो तो घर से बाहर न निकलें. रविवार को विभिन्न जिलों में वज्रपात की वजह से कई लोगों की मौत हो गई.