पटना:बिहार में मानसून का कहर(Monsoon havoc in Bihar) जारी है. राज्य के दर्जनभर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है और इसके बाद मानसून की विदाई संभव है. बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से गंडक नदी उफान पर है. इससे सटे गोपालगंज, मोतिहारी में गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इन जिलों के कई गांव में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रलयंकारी गण्डक मचा रही तबाही, SSB कैम्प समेत निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इन मौसमों को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चेतावनी भी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि बारिश और मेघ गर्जन के दौरान वे सतर्क और सावधान रहें. यदि कोई व्यक्ति खूले स्थान पर हैं तो वो यथा शीघ्र किसी पक्के मकान में चले जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
येलो अलर्ट (Yellow Alert): भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.