बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलो में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

बिहार में इन दिनों मौत के काले बादल मडंरा रहे हैं. इन दिनों बिहार में लोग कोरोना वायरस के कहर के साथ-साथ बाढ़ और वज्रपात की भी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने कईं जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

meteorological department alert about lightning and rain
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

By

Published : Aug 10, 2020, 11:19 AM IST

पटना: बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मानसून सक्रिय रही. वहीं राज्य के सभी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना दर्ज की गई है.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि समस्तीपुर में 12 सेंटीमीटर, मशरख छपरा में 11 सेंटीमीटर, पूर्णिया में 9 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में अब तक बारिश सामान्य से 39% अधिक दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक तापमान नालंदा में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.


वज्रपात की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा फिरोजपुर, दिल्ली, फुरसतगंज और छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र के बनने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार राज्य के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details