पटना: राजधानी पटना में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (General Manager of East Central Railway) अनुपम शर्मा की बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज फेडरेशन (Bihar Chamber of Commerce and Industries Federation) के साथ बैठक हुई. इसमें माल लदान में वृद्धि सहित व्यापार उद्योग के लिए विभिन्न रेल सेवाओं और सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा हुई. इस दौरान बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने माल ढुलाई की बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के साथ ही पुराने गुडस शेड में सुधार और नए गुडस शेड के निर्माण कराने की मांग रखी.
ये भी पढ़ें- 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सभी प्रकार के सामान की ढुलाई रेलवे के माध्यम से हो. इसके लिए व्यापारी वर्गों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए. व्यापारियों ने यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने के साथ ही शिकायत निवारण को प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान व्यापारियों ने मुख्य रूप से गुडस शेड की संख्या बढ़ाने को लेकर बल दिया. ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी उच्चस्तरीय गुणवत्ता युक्त रेल माल परिवहन सेवा का लाभ ले सके. उन्होंने वैशाली के सराय में एक नया गुडस शेड खोलने की मांग जीएम से रखी. सभी मांगों पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया.
ये भी पढ़ें- RJD को BJP का जवाब, 'पार्टी कार्यालय के नाम पर अनावश्यक बखेड़ा न खड़ा करें जगदा बाबू'
व्यापारियों ने बताया कि गुडस शेड की संख्या बढ़ने से व्यापारी वर्ग को काफी फायदा होगा. छोटे-बड़े शहरों में माल ले जाने में आसानी होगी. साथ ही गुड़स शेड पर दिन-रात माल की लोडिंग-अनलोडिंग की भी व्यवस्था होगी. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल के जीएम के द्वारा या प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द व्यापारियों के उठाए गए मांगों को पूरा किया जाए. उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि गुडस शेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.