बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यालय में राजगीर प्रशिक्षण को लेकर हुई बैठक, तेज-तेजस्वी रहे मौजूद

आगामी 14 और 15 मार्च को राजगीर में आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर होना हैं. जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Mar 2, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:50 PM IST

पटना:राजद प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक की गई. जहां आगामी 14 और 15 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल के प्रशिक्षण शिविर को लेकर चर्चा हुई. प्रशिक्षण शिविर राजगीर में होगा. इस बैठक में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद नेता तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन सहित कई राजद के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई.

बैठक में मौजूद आरजेडी नेता

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से प्रशिक्षण शिविर को लेकर है जो कि राजगीर में 14 और 15 मार्च को होना है. उन्होंने कहा कि राजद किसी एक जमात की पार्टी नहीं है. सभी जाति के लोगों को हमारे संगठन में स्थान दिया गया है. निश्चित तौर पर हमारा संगठन नया है और नए लोग जो संगठन में जुड़े हैं उन्हें पार्टी के क्रियाकलाप पार्टी की मेनिफेस्टो के साथ-साथ जो चुनौतियां पार्टी के साथ अभी राज्य में हैं उससे अवगत कराना है. यही कारण है कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजद द्वारा राजगीर में किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनौतियां और उससे लड़ने की रणनीति के बारे में समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन में इस बार हमने सभी जाति जमात के लोगों को जगह दिया है. कहीं ना कहीं उन लोगों को प्रशिक्षित कर अब पार्टी की रणनीति को समझाना जरूरी है. तभी आने वाले समय में पार्टी को फायदा मिलेगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details