बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: नीतीश के करीबी मंत्री बोले- 12 जून को देश में जाने वाला है बड़ा संदेश

पटना में विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 12 जून को ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बैठक होने वाली है. इस बैठक में विपक्ष के नेताओं का जुटान होगा. उसके बाद सभी मिलकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री संजय झा
मंत्री संजय झा

By

Published : Jun 2, 2023, 4:03 PM IST

विपक्षी दलों की बैठक के बारे में जानकारी देते मंत्री संजय झा

पटना:राजधानी पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting In Patna) को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री के स्तर पर तैयारियों को लेकर लगातार वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हो रही है. बैठक ज्ञान भवन में होगी. विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जदयू कार्यालय के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय झा ने कहा कि, सभी विपक्षी दलों को निमंत्रण भेजा गया है. कई लोगों ने आने की स्वीकृति भी दे दी है. संजय झा ने यह भी कहा कि 2024 के लिए विपक्षी दलों की ओर से एक बड़ा मैसेज बैठक के माध्यम से जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mission 2024: खरगे और केजरीवाल से मुलाकात के बाद पटना लौटे नीतीश, विपक्षी दलों की बैठक की तिथि का ऐलान जल्द

विपक्षी नेताओं की बैठक की तैयारी: मंत्री संजय झा ने कहा कि, मुख्यमंत्री लगातार विपक्षी एकजुटता को लेकर विपक्ष के लोगों से मिल रहे थे. 12 जून को अब बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री खुद सबको निमंत्रण दिया है. अधिकांश लोग बैठक में आएंगे. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्यों में जाकर मुलाकात की है और सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास करते रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी कहा कि बैठक पटना में होनी चाहिए तो यह बैठक हो रही है. अधिकांश विपक्षी पार्टियों के लोग बैठक में आएंगे और विशेषकर 2024 को लेकर आगे क्या कुछ रणनीति बने इस पर चर्चा होगी. जो प्रयास मुख्यमंत्री के तरफ से किया गया है. काफी सकारात्मक दिशा में कदम आगे बढ़ रहा है.

एक मंच पर जुटेंगे विपक्षी नेता: क्या राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी दल के बड़े नेता बैठक में आएंगे. इस पर मंत्री संजय झा ने कहा कि, सभी को निमंत्रण भेजा गया है. अब कांग्रेस से कौन लोग आते हैं. कांग्रेस डिसाइड करेगी लेकिन निमंत्रण सभी को दिया गया है. मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हो रही है पार्टी के नेता भी लगातार बैठक कर रहे हैं. इस पर संजय झा ने कहा कि 12 जून को जो बैठक होने वाली है. उसकी तैयारी को लेकर ही बैठक की जा रही है. बिहार के लिए एक हिस्टोरिकल दिन होने वाला है. क्योंकि 2024 के लिए सारे विपक्षी दल एक साथ बैठक कर एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश करेंगे.

"बैठक महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि 2024 के लिए क्लियर कट डायरेक्शन 12 जून की बैठक के बाद दिखाई देगा. अभी तक इंडिविजुअल बातचीत हो रही थी. पहली बार सभी विपक्षी दल के नेता एक साथ बैठेंगे और एजेंडा तो एक ही है, 2024 की तैयारी. कोशिश यही है कि अधिकांश सीटों पर बीजेपी के खिलाफ 121 फाइट हो. यह भी सच्चाई है कि कुछ जगह कनफ्लिक्ट्स है. लेकिन पूरी कोशिश है कि बीजेपी के खिलाफ मजबूती से उम्मीदवार दिया जाए और बैठक में जो सुझाव आएंगे उस पर फिर आगे चर्चा होगी."- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

12 जून को होगी बैठक: पटना के ज्ञान भवन में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक में आने वाले मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं के लिए स्टेट गेस्ट हाउस और पटना के बड़े होटल में व्यवस्था की गई है. बैठक के आयोजन पर पूरी नजर नीतीश कुमार बनाए हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को विशेष रूप से तैयारी को लेकर जिम्मेवारी दी गई है। बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच भी परस्पर समन्वय बैठक को लेकर बनाई जा रही है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details