बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 8 हजार चूजे जलकर राख, 20 लाख का नुकसान

Fire In Poultry Farm In Patna: पटना के नौबतपुर में मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गया. फार्म में लगभग 8 हजार चूजे जल गए. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में मुर्गी फार्म में भीषण आग
पटना में मुर्गी फार्म में भीषण आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 11:11 AM IST

देखें वीडियो

पटना:राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्रके मिश्रीचक गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में देर शाम अचानक आग लग गई. घटना में लगभग 8100 चूजा और 50 बोरा मुर्गी का दाना जलकर राख हो गया. बताते चलें कि मुर्गी फार्म मालिक दीपक कुमार की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया. लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.

पटना के मुर्गी फार्म में आग: मुर्गी फार्म के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि फार्म में आग लग जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. घटना में लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. बता दें कि दीपक कुमार मूल रूप से नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत अभरणचक गांव के रहने वाले हैं. दीपक ने मिश्रीचक गांव में लीज पर जमीन लेकर पॉल्ट्री फॉर्म खोला था. जिसमें कुछ दिन पूर्व ही 81 सौ चूजा डाला था.

असामाजिक तत्वों पर अगलगी का आरोप: देर रात अचानक लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पॉल्ट्री फॉर्म का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया. फिलहाल आग किस तरह से लगी इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. दीपक कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ही इसमें आग लगाई गई है.

"जब मैं घर पर गया, तब सूचना मिली कि मेरे मुर्गी फार्म में आग लग गई है. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल को दी. लेकिन जब तक आग बुझता तब तक मेरा लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था."-दीपक कुमार, मुर्गी फार्म मालिक

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मिश्रीचक गांव के एक मुर्गी फार्म में अचानक आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में मुर्गी फार्म के मालिक दीपक कुमार के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें:बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details