पटना:राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्रके मिश्रीचक गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में देर शाम अचानक आग लग गई. घटना में लगभग 8100 चूजा और 50 बोरा मुर्गी का दाना जलकर राख हो गया. बताते चलें कि मुर्गी फार्म मालिक दीपक कुमार की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया. लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.
पटना के मुर्गी फार्म में आग: मुर्गी फार्म के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि फार्म में आग लग जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. घटना में लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. बता दें कि दीपक कुमार मूल रूप से नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत अभरणचक गांव के रहने वाले हैं. दीपक ने मिश्रीचक गांव में लीज पर जमीन लेकर पॉल्ट्री फॉर्म खोला था. जिसमें कुछ दिन पूर्व ही 81 सौ चूजा डाला था.
असामाजिक तत्वों पर अगलगी का आरोप: देर रात अचानक लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पॉल्ट्री फॉर्म का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया. फिलहाल आग किस तरह से लगी इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. दीपक कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ही इसमें आग लगाई गई है.