बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान, लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना

कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क ना पहनने वालों से जुर्माना वसूल कर रसीद काटा गया और उन्हें मास्क भी दिया गया.

मसौढ़ी
सौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 25, 2020, 8:04 AM IST

मसौढ़ी:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर बड़े पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले में कई लोग बगैर मास्क के पकड़े गए, जिनसे जुर्माना वसूला गया . मसौढ़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी खुद सड़क पर उतरकर मास्क चेकिंग अभियान करते नजर आए.

मास्क ना पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना
जिलाधिकारी के आदेश पर मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के कई जगहों पर मास्क ऑपरेशन चलाया गया. बिना मास्क के बाइक सवार और ऑटो रिक्शा चालकों के बीच मास्क ऑपरेशन चलाया गया. मास्क ना पहनने वालों से जुर्माना वसूल कर रसीद काटा गया और उन्हें मास्क भी दिया गया.

मसौढ़ी में चला मास्क चेकिंग अभियान

लगातार कराई जा रही मेडिकल जांच
मसौढ़ी में इन दिनों कोविड के संक्रमण का दौर बढ़ गया है. लगातार कोविड के मरीज मिल रहे हैं. हर दिन कोरोना को लेकर मौत हो रही है. वहीं दरियापुर गांव को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दरियापुर गांव में लगातार मेडिकल जांच कराई जा रही है.

लगातार चलाया जाएगा मास्क चेकिंग अभियान
मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. विभिन्न चौक चौराहे पर प्रत्येक दिन रोजाना 1 से 2 घंटे का ऑपरेशन चलाकर के लोगों के बीच मास्क पहने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details