बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 3 दिनों से लापता प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी का नहीं मिला सुराग, अपहरण की आंशका

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रहने वाले मसौढ़ी प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी अजय कुमार तीन दिनों से गायब हैं. परिजनों ने उनके अपहरण होने की चिंता जाहिर की है.

masaurhi block Agricultural Development Officer missing from 3 days in patna
masaurhi block Agricultural Development Officer missing from 3 days in patna

By

Published : Jan 20, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:03 PM IST

पटना:राजधानी में इन दिनों लगातार अपहरण और गुमशुदगी का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी अजय कुमार तीन दिनों से गायब हैं. उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है. परिवार के लोग उनके अपहरण की आशंका जता रहे हैं.

घटना के संबंद में बताया जाता है कि प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी अजय कुमार मसौढ़ी में कार्यरत हैं. वो 18 जनवरी को रोज की तरह मसौढ़ी ब्लॉक जाने के लिए घर से निकले लेकिन ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट कर नहीं आए.

चिंतित परिजन

ट्रेन से निकले मसौढ़ी के लिए
अजय कुमार की पत्नी पूनम ने बताया कि वो घर से ट्रेन के जरिए मसौढ़ी के लिए निकले लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. उनकी आखिरी बात गोलू नाम के युवक से हुई थी. उसके बाद से लगातार उनके मोबाइल पर रिंग करने के बाद भी अजय फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- लापता चावल व्यवसायी भाइयों की बरामदगी के लिए राइस मिलर एसोसिएशन का प्रशासन को अल्टिमेटम

पुलिस हो रही नाकाम साबित
बता दें कि 8 दिसंबर 2020 से गायब चावल व्यवसायी बंधुओं का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके बाद मंगलवार को पटना के मनेर से दो व्यवसायियों का अपहरण होने का मामला सामने आया था. इन सभी मामलों में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details