बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर मसौढ़ी प्रशासन चौकस, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर

मोहर्रम को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 46 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया (Social Media surveillance) पर पैनी निगाह रखने के आदेश जारी किये गये हैं. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मुहर्रम को लेकर मसौढ़ी प्रशासन चौकस, हर संवेदनशील जगहों पर होगी पुलिस की प्रतिनियुक्ति, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर
मुहर्रम को लेकर मसौढ़ी प्रशासन चौकस, हर संवेदनशील जगहों पर होगी पुलिस की प्रतिनियुक्ति, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर

By

Published : Aug 8, 2022, 1:30 PM IST

पटना:मोहर्रम में एहतियात बरतने के लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु मसौढ़ी (Masaurhi Police Alert) अनुमंडल में कुल 46 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने संबंधी स्थानों पर विशेष सतर्क कार्यवाही करने और अफवाहों पर त्वरित खंडन करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. वहीं चार क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है, जिसे मसौढ़ी नियंत्रण कक्ष में 12 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें-पटना: मुहर्रम के मद्देनजर RAF की 4 कंपनियों की मांग, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी नजर:सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध भादवि की धारा 153 एवं 5 की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष काम किया जाएगा.असामाजिक तत्व निरोधात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने तथा व्यवस्था समुचित संधारण सुनिश्चित करने के लिए जॉइंट ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं.

"मोहर्रम को शांति रूप से मनाने को लेकर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पूरे अनुमंडल में 46 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं. अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. मोहर्रम को शांतिपूर्ण से मनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं 46 जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नियुक्त कर दिए जा चुके हैं. मसौढ़ी शहर में 9 जगहों से ताजीया जुलूस निकाले जाएंगे, हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं सोशल मीडिया पर निगाह रखी जाएगी"-अनिल कुमार सिन्हा एसडीएम, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-प्रतिबंध के बाबजूद मोहर्रम में निकाला गया अखाड़ा और डीजे, 20 नामजद और 300 अज्ञात पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details