पटना: अनलॉक- 1 में भी मैरिज हाल नहीं खुल पाया है. शादी-विवाह या अन्य समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है. जिस वजह से लोग समारोह के लिए विवाह भवन बुक नहीं कर रहे है. इससे टेंट डेकोरेशन के व्यवसायी कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक निरंजन कुमार पप्पू के अनुसार बिहार में 60 से 65 लाख लोग इस व्यवसाय से जुड़े है. जिसमें ज्यादा गरीब गुरबा है, जो टेंट के कारीगर है. लाइट लगाते है. बैंड बजाते है. ऐसे कई काम शादी विवाह समारोह में करते है. उसका माली हालत खराब है.
अनलॉक- 1 में भी राजधानी में नहीं खुल पाया मैरिज हाल, व्यवसायी परेशान
बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक निरंजन कुमार पप्पू के अनुसार बिहार में 60 से 65 लाख लोग इस व्यवसाय से जुड़े है. जिसमें ज्यादा गरीब गुरबा है, जो टेंट के कारीगर है.
कोरोना के कारण हुआ प्रभावित
संरक्षक निरंजन कुमार पप्पू ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को भी इसको लेकर पत्र लिखे है कि ऐसे व्यवसायी करने वालों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए. ऐसे लोगों को कम इंटरेस्ट पर लोन दिया जाये. निरंजन पप्पू ने कहा कि ये रोजगार अब बंद होने के कगार पर है. मार्च से लेकर जुलाई तक में सैकड़ों लगन का दिन था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ये प्रभावित हुआ है. इस व्यवसायी से जुड़े लोग अब भुखमरी के कगार पर है. उन्होंने दावा किया कि 50 से 60 हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय चौपट हुआ है. सरकार को इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का बिजली बिल माफ करना चाहिए.
मैरिज हाल खोलने की दे इजाजत
मैरिज हाल चलाने वाले संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने मांग किया है कि राज्य सरकार को कुछ गाइड लाइन के साथ हमलोगों को मैरिज हाल खोलने की इजाजत देनी चाहिए. हमलोग उसे फॉलो करेंगे. समारोह में 300 से 350 लोग शामिल होने की इजाजत मिले, तो हाल बुक होगा और हमलोगों की परेसानी दूर होगी.