बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विदेश से वापस लौटे लोगों की पहली जांच नेगेटिव आने पर भी होगी कई बार जांच'

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. विदेश से वापस लौटे लोगों का कई बार जांच कराने का फैसला लिया गया है. वायरस लगभग 21 दिनों तक लोगों में हो सकता है. जो एक या दो बार जांच में शायद ना मिले. इस कारण कई बार इसकी जांच की जाएगी.

deepakkumar
deepakkumar

By

Published : Apr 2, 2020, 10:10 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के बाद बिहार में प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी लोग विदेशों से बिहार लौटे हैं उनकी कई बार जांच की जाएगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.

अधिकारियों का मानना है कि कोरोना का वायरस तकरीबन 21 दिनों तक लोगों में हो सकता है. जो एक या दो बार जांच में शायद ना मिले. मुख्य सचिव ने विदेशों से आए हुए सभी लोगों को पहली जांच में नेगेटिव होने के बाद भी दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है. खासतौर से वैसे लोग शामिल हैं जो 18 मार्च से 24 मार्च तक बिहार में अन्य देशों से आए हैं.

विदेश से लौटे 7 लोग कोरोना पॉजिटीव
जानकारी के मुताबिक आज सभी लोगों का जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है. यह सैंपल पहली बार लिया गया है. इसमें कई लोग ऐसे हैं जिनका दूसरी बार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. 15 से 23 मार्च के बीच बिहार में विदेशों से लगभग 3,500 लोग आए हैं. जिनमें अब तक 7 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

विदेश से लौटे लोग एक बड़ी चुनौती
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि विदेश से आए हुए लोग राज्य के लिए बड़ी चुनौती हैं. एक अधिकारी की मानें तो मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि दोबारा उनका सैंपल लिया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो कि व्यक्ति पॉजिटिव नहीं हुआ है. इस महामारी से लड़ने में यह उपाय काफी मददगार साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details